Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंध डॉकेकेबीएम सुभारती अस्पताल द्वारा ममता सामाजिक संस्थान के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

By News Desk Nov 21, 2024
Spread the love

संयुक्त राज्य अमेरिका के टैक्स्स स्थित बेयलर विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ० जेनट डोरिल एवं मारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। देहरादून के झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के० के० बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा ममता सामाजिक संस्थान (देहरादून) के सहयोग से हिमाचल बार्डर पर स्थित ग्राम कुल्हाल के जुनियर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं तथा ग्रामवासियों के लिए एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुभारती अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल, महिला चिकित्सक डॉ० प्रियंका, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ० अपर्णा तथा अन्य चिकित्सकों की टीम ने 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस विशेष शिविर में संयुक्त राज्य अमेरिका के टैक्स्स स्थित बेयलर विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ० जेनट डोरिल एवं मारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

नेचुरोपेथी डॉक्टर किरन डोभाल एवं डॉक्टर ज्योति ने लोगो को योगा तथा खानपान से स्वास्थ्य जीवन जीने के तरीके बताए। नेत्र रोग विभाग के तकनीशियन पंकज द्वारा मरीजों की निःशुल्क आँखों की जाँच भी की गई। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा शीत ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को बुखार, नजला, खासी एवं साँस संबंधी रोग की शिकायत मिली। क्षेत्रवासियों में नेत्र एवं दाँत संबंधी समस्या भी पाई गईं। कैंप में सुभारती अस्पताल द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। शिविर के आयोजन में अस्पताल के मार्केटिंग एवं प्रचार-प्रसार प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का विशेष मार्गदर्शन रहा। नर्सिंग स्टाफ सोनी, सुश्री रवीना फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र शुक्ला, हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव सन्नी कुमार, अश्वनी शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी जमाल मिर्जा का सहयोग रहा । ममता सामाजिक संस्थान की बीना वालिया एवं जे० ऐम० सिंह एवं ग्राम प्रधान सलीम ने सुभारती अस्पताल की समस्त मेडिकल टीम का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text