Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

मेट्रो देगी खास सुविधा, खत्म होंगे झंझट; दिल्‍ली के लोगों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अच्छी खबर

By News Desk Nov 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति विकट होने के बाद दिल्‍ली मेट्रो ने अपने फेरे बढ़ाने और अतिरिक्‍त ट्रेनों को ऑपरेट करने का फैसला किया था। GRAP-4 लागू होने के बाद लगे प्रतिबंधों के बद इससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है।अब दिल्‍ली मेट्रो ने एक और बड़ा फैसला किया है।दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के बीच एक समझौता हुआ है। समझौते तहत अब देश के साथ ही विदेश के पर्यटकों के लिए एएसआई संरक्षित ऐतिहासिक स्‍मारकों को देख पाना काफी आसान हो जाएगा।दिल्‍ली मेट्रो के मोबाइल एप पर एएसआई मैनेज मॉन्‍यूमेंट्स के टिकट भी मिल सकेंगे। दिल्‍ली मेट्रो के टिकट बुकिंग एप से अब लोग ASI की देखरेख वाले ऐतिहासिक स्‍मारकों के लिए भी टिकट ले सकेंगे। पर्यटकों को अब लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा आदि के लिए कहीं और नहीं भटकना नहीं पड़ेगा।आमलोग के साथ ही पर्यटक अब दिल्‍ली मेट्रो टिकट बुकिंग एप से इन मॉन्‍यूमेंट्स को देखने के लिए टिकट ले सकेंगे।बता दें कि अभी तक यह सुविधा दिल्‍ली मेट्रो उपलब्‍ध नहीं करा रही थी।दिल्‍ली एनसीआर में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए लोगों को वहीं जाकर टिकट लेना पड़ता था,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।एक ही प्‍लेटफॉर्म से अब दिल्‍ली मेट्रो के साथ ही हिस्‍टोरिकल मॉन्‍यूमेंट्स के लिए भी टिकट लिया जा सकता है। दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में स्थित कई ऐसे ऐतिहासिक स्‍मारक और धरोहर हैं,ये ASI के अधीन हैं। इनकी देखरेख के साथ ही मैनेजमेंट का जिम्‍मा एएसआई के पास है।दिल्‍ली मेट्रो और एएसआई के बीच करार के बाद अब राष्‍ट्रीय के साथ ही अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटक DMRC के एप से एएसआई संरक्षित स्‍माराकों के लिए भी टिकट बुक करा सकेंगे।डीएमआरसी के मोंमेटम 2.0 मोबाइल एप्‍लीकेशन पर अब इन मॉन्‍यूमेंट्स के टिकट भी मिल सकेंगे।करार के तहत दिल्‍ली मेट्रो और एएसआई संयुक्‍त रूप से QR आधारित मोबाइल एप डेवलप करेंगे।इस इंटिग्रेटेड टिकटिंग सिस्‍टम से मेट्रो ट्रेन के साथ ही एएसआई मैनेज्‍ड धरोहरों के लिए भी टिकट बुक कराना संभव हो सकेगा।दिल्‍ली मेट्रो और एएसआई दिल्‍ली की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहरों से देश के साथ ही विदेश के पर्यटकों को अवगत कराने के लिए इवेंट का भी आयोजन करेंगे। पब्लिक कैंपेन के साथ ही डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।एक ही प्‍लेटफॉर्म पर मेट्रो ट्रेन और ऐतिहासिक स्‍माराकों के लिए टिकट उपलब्‍ध करवाने का मुख्‍य उद्देश्‍य पर्यटकों की दिक्‍कत को कम करने के साथ ही उन्‍हें इंटरनेशनल लेवल का अनुभव प्रदान करना है। DMRC और एएसआई की ओर से जारी संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का मुख्‍य उद्देश्‍य दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन और ऐतिहासिक स्‍मारकों में सीधे प्रवेश को सुनिश्चित कराना है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text