Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला,आधे कर्मचारियों को भेजा वर्क फ्रॉम होम पर

By News Desk Nov 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी कार्यालयों के 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि शहर में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के ऑफिस के आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे। गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस प्रावधान के क्रियान्वयन पर अधिकारियों के साथ बाद में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग टाइम टेबल का ऐलान किया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ऑफिस का समय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था,जबकि दिल्ली सरकार के ऑफिस का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक था।स्कूलों में फिजिकल क्लासेज चलाने पर रोक लगाई गई है और बच्चे ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर हालत में पहुंच गया है। कई इलाकों में एक्यूआई 500 को छू गया है।बीते दिनों प्रयावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को खत लिखकर आर्टिफियल रेन करानी की गुजारिश की थी।आर्टिफिशियल रे क्लाउड सीडिंग के जरिए की जाती है। इस तकनीक से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है।वहीं सरकार ने शहर में कंस्ट्रक्शन और डीजल के ट्रक, बीएस 4, फोर व्हीलर्स पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बाद भी हवा जहरीली बनी हुई है।एक्यूआई खराब होने का अहम कारण मौसम और पराली जलाने को माना जा रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text