Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

ज्ञापन देकर पत्रकारों ने गंज बासौदा को जिला बनाने का किया शंखनाद

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

सभी पत्रकारों ने गंज बासौदा को जिला बनाने केंद्रीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग के नाम सौंपा ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

गंजबासौदा। रविवार को मानस भवन में गंज बासौदा को जिला बनाने हुई सर्वदलीय बैठक के बाद आज सभी पत्रकारों ने केंद्रीय कृषि मंत्री , मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग के नाम नायाब तहसीलदार सविता पटेल को ज्ञापन सौंपकर गंज बासौदा को जिला बनाने का शंखनाद कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग बरसों पुरानी है। यह जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है। यहां सबसे बडी अनाज मंडी, पत्थर मंडी, कृषि महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, पर्यटन स्थल सहित अन्य व्यवस्थाएं हैं। यह नगर वर्तमान में विदिशा जिला मुख्यालय के समकक्ष ही विकसित एवं समृद्ध है। साथ ही यह रेलवे एवं सडक मार्ग से सभी प्रमुख नगरों से जुडा हुआ है। यहां से रेलवे एवं राजस्व आय भी जिले के बराबर ही होती है। वर्तमान में प्रदेश में मौजूद कई प्रमुख जिलों की जनसंख्या एवं भौगौलिक स्थिति को देखते हुए गंजबासौदा उन सबसे बेहतर स्थिति में है। इसलिए गंजबासौदा को जिला बनाया जाना सर्वथा न्यायसंगत होगा। नगर के पत्रकारों का आपसे अनुरोध है कि गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग को अबिलंब स्वीकार किया जाए। यदि इस माँग पर कार्रवाई नहीं होती है, तो नगर के पत्रकार सभी राजनैतिक दलों, संगठनों, नागरिकों एवं ग्रामीणों के साथ चरणबद्ध आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जबाबदारी प्रशासन की रहेगी।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस माँग पर अवश्य सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text