अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
लखनऊ। LDA लगभग ₹38 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों,पार्कों व हेरिटेज जोन को संवारेगा। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने क्षेत्रीय अवस्थापना निधि की बैठक में विकास एवं सौंदर्यीकरण के 47 कार्यों को मंजूरी दी। जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन विकसित किया जाएगा। मुख्यतः ₹5 करोड़ की लागत से शहर के नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था व नलकूपों के सुदृढ़ीकरण का कार्य,₹3.50 करोड़ की लागत से हेरिटेज कॉरिडोर में रेजीडेंसी के वाह्य क्षेत्र में प्लेसमेकिंग का कार्य व ₹3 करोड़ से विभिन्न स्थानों पर कलात्मक वॉल पेन्टिंग के कार्य कराये जाएंगे। गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के मध्य निष्क्रिय पड़े म्यूजिक सिस्टम को पुनःसही कर संचालित कराया जाएगा जिसके लिए ₹2.50Cr स्वीकृत किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय से ओरेन्जी सोसाइटी तक नव निर्मित रोड पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य ₹1.65Crकी लागत से कराया जाएगा। लगभग ₹42 लाख की लागत से अर्जुनगंज चौराहा स्थित तिकोना पार्क में अर्जुन जी की ब्रांज प्रतिमा स्थापित की जाएगी।कानपुर रोड योजना के ग्राम-किला मोहम्मदी में ₹1.25 करोड़ की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जाएगा।आलमबाग में प्राधिकरण की सिण्डर्स डम्प योजना में स्थित दुकानों के सामने ₹1.20 करोड़ से सड़क व नाली का निर्माण करवाया जाएगा। ₹1.66 करोड़ से सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-ई में सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा। लगभग ₹2.35 करोड़ से जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे से अटल तिराहे तक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृ़ढ़ीकरण व ऐशबाग योजना में व्यापार मण्डल कार्यालय के पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा।