Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

एसडीम महोदय खुरई के द्वारा ग्राम गंभीरिया खुर्द का किया आकस्मिक भ्रमण

By News Desk Nov 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन

खुरई, सागर। एसडीम महोदय खुरई के द्वारा ग्राम गंभीरिया खुर्द  का आकस्मिक भ्रमण किया जाकर अपूर्ण आंगनबाड़ी भवन  में शेष रह गए मरम्मत कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु RES खुरई SE  पटेल को निर्देशित किया गया, ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर दर्ज हितग्राहीयो को पूरक पोषण आहार वितरण की जानकारी, अति कम वजन के बच्चों को NRC में भेजने की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर प्राप्त की गई ।इसके उपरांत ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि से चर्चा की जाकर ग्राम में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी ली गई। ग्राम में राशन की दुकान से खाद्यान्न वितरण होने ,हितग्राहियों  को राशन पर्ची का वितरण होने  व प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से चर्चा कर वस्तु स्थिति प्राप्त की गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text