अतुल्य भारत चेतना
सतीश मौर्या
इकौना/श्रावस्ती। विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा श्रावस्ती जिले के इकौना ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत कटरा, अमारेभरीया, राजगढ़ गुलरिया, खरगूपुर, विदुहनी, पूरेदिननामगढ़, बेलहा राघव, परशुरामपुर, मध्यनगर मनोहरपुर, गोपालपुर, भलूईया दसौंधी, मदरा में टीडीएच बीएमजेड के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत विदुहनी के कंपोजिट विद्यालय, मदारा के कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बेलहा राघव, व प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ पंडित अमारे भरिया में बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत खेलकूद कबड्डी खो-खो एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया सभी कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l








जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विज्ञान फाउंडेशन संस्था द्वारा के द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा 14 नवंबर क्यों मनाया जाता है इसके बारे में भी बताया गया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे l आयोजित कार्यक्रम मे स्कूल के प्रधानाअध्यापक बिज्ञान फाउंडेशन से प्रोजेक्ट एसोशियट प्रवेश उपाध्याय ,क्लस्टर ट्रेनर रजनी सिंह ,अरविंद जायसवाल तथा सेंटर फैसलिटेटर ,आशा आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रही।