अतुल्य भारत चेतना
रईस
बाबागंज/बहराइच। रविवार को ब्लाक नवाबगंज के ग्राम चितरहिया (दुविधापुर) बाबागंज स्थिति त्रिभुवन ईंट उद्योग परिसर में सीतापुर आँख अस्पताल की वैन टीम द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर का संचालन ब्रह्मदत्त वर्मा एडवोकेट ने किया। उक्त निःशुल्क नेत्र जांच शिविर श्री त्रिभुवन सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में 147 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। इस दौरान संस्था प्रबंधक हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया नेत्र जांच में 43 मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप पाया गया है। जिन्हें बस सेवा द्वारा निःशुल्क आपरेशन के उपरांत तीसरे दिन त्रिभुवन ईंट उद्योग पर पहुँचा दिया जायेगा उन्होंने सीतापुर आंख अस्पताल व अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।