अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा/पाली। दिनांक 14 नवंबर 2024 को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस के पावन अवसर पर,बच्चों का महापर्व “बालदिवस” के दिन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिल्ली व शासकीय प्राथमिक शाला सिल्ली, विकासखण्ड पाली, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में एकसाथ मिलकर “आकर्षक आनंद मेला” का आयोजन किया गया।
उक्त मेला में बच्चों के द्वारा स्वप्रेरित होकर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामाग्री और सब्जियों का स्टॉल लगाकर विद्यालय को आकर्षक मेलामय मौहाल बना दिया गया। मेले में सभी शिक्षकगण, पालकगण रसोईया व बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये, खाद्य सामाग्रियां खाकर आनंद का अनुभव किए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप का आयोजन, उपभोक्ताओं से लाभ उठाने की अपील
बच्चों द्वारा आगामी वर्ष भी और अच्छे से आनंद मेला आयोजित करने हेतु विश्वास दिलाए।सभी शिक्षकों के द्वारा सब्जी, भाजी भी खरीदे गए और बच्चो को सतत आगे बढ़ने की शुभकामना दिए गए।प्रधान पाठक महोदय के द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की एकल खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।मेला के द्वारा बच्चों को भाषा कौशल,गणित कौशल, व्यावसायिक कौशल,नेतृत्व कौशल, रचनात्मक आदि कौशलों का विकास हुई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण ,पालकगण और विद्यालय के रसोईया शामिल रहें।

