अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
धार। शिक्षा विभाग की 68 वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता इंदौर के बाल विनय मंदिर में दिनांक 13 नवंबर से शुरू हुई। धार जिला कराते एसोसिएशन के सचिव एवं राजगढ़ कराते एकेडमी के वरिष्ठ कोच महेश कुमार वर्मा ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक एवं बालिका के इवेंट दिनांक 14 नवम्बर को सम्पन्न हुए। इस प्रतियोगिता में राजगढ़ नगर के बच्चों ने एतिहासिक सफलता प्राप्त की। कक्षा 6 टी के बालक वीर जादम ने इंदौर संभाग की टीम से चयनित होकर उक्त प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और दिसंबर में पंजाब में होने वाले राष्ट्रिय प्रतियोगिता में शामिल होने वाली मध्यप्रदेश राज्य टीम में जगह बना ली है। बालिका वर्ग में वीरा जादम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीता। माया शाही एवं तक्ष शर्मा ने इंदौर संभाग की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। महेश कुमार वर्मा मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन की ओर से शिक्षा विभाग में रैफरी नियुक्त हुए। इस शानदार उपलब्धि पर विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, धार जिला कराते एसोसिएशन के अशोक जाट, विजय सोलंकी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य, जिला क्रिड़ा अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, प्रेम कुमार वैद्य, बलबहादुर सिंह छड़ावद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील ओसवाल संजय दीक्षित, अश्विनी दीक्षित एवं नगरवासियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयाँ दी।