अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम। इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना ताल, एवं थाना डीडी नगर रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम द्वारा की गई कार्रवाई
सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे उनि वी डी जोशी थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के नेतृत्व मे मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दशरथ पिता बाबूलाल देवधा 30 वर्ष सेमलपाड़ा रतलाम से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 400 ग्राम जप्त किया। आरोपी दशरथ देवधा के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना डीडी नगर रतलाम द्वारा की गई कार्रवाई
निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी थाना DD नगर के नेतृत्व मे उनि राजेंद्र कुमार चौहान ने आरोपी पूनम चंद पारगी निवासी ग्राम मथुरी के घर के पीछे के बाड़े की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के झोले में 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आशा पति पूनम चंद पारगी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी जिला रतलाम से जप्त किया गया । आरोपीया आशा पारगी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूनम चंद पारगी मौके से फरार हो गया।
थाना ताल द्वारा की गई कार्रवाई
एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल के नेतृत्व मे उनि दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवा ने मुखबीर सूचना से आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी भाटबर्डिया से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 510 गको जप्त किया गया । आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास को गिरफ्तार किया गया । उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी लखनदास के विरुध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा द्वारा की गई कार्रवाई
नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि नन्दराम पिता बगदीराम भोई निवासी सुखेडा का बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर ग्राम भैसाना की तरफ से भैसाना फंटे पर किसी ट्रक चालक को देने के लिये आने वाला है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान पर नाकाबन्दी की गयी । कुछ देर बाद सूचना अनुसार एक व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाइकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो लेकर आता दिखाई दिया। जिसको घेराबंदी कर रोका तथा चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नन्दराम उर्फ नन्दकिशोर पिता बगदीराम उम्र 25 साल निवासी सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया। नन्दकिशोर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 55 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, एक रस्सी, एक काले रंग की बीना नम्बर की होंडा पेशन मोटरसाइकिल मिली। जिसे मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना स्टेशन रोड द्वारा की गई कार्रवाई
स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा भी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम कीमती को जप्त किया गया।