Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

By News Desk Nov 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

राजगढ़/धार। सकल पंच राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा तीन दिवसीय अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें तुलसी जी व कान्हा जी की हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम किया। दूसरे दिन तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। आयोजन पश्चात फरियाली खिचड़ी का फलाहार हुआ। तीसरे दिन सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा बुधवार को चल समारोह निकाला गया । चल समारोह में राठौड़ समाज की महिलाएं लाल चुंदरी व पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर शामिल हुए। वही चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग तीन बत्ती चौराहा, मैन चौपाटी, बस स्टैंड, श्री राम मंदिर, चबूतरा चौक, लाल दरवाजा से पुनः श्री चारभुजा मंदिर पर समाप्त हुआ। चल समारोह में मुख्य आकर्षक बग्गी में श्री तुलसी व कान्हा जी भी विराजमान थे। चल समारोह समापन पश्चात भगवान चारभुजा नाथ की आरती कर अन्नकुट का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में जिन घरों में बालिकाओं जन्म हुआ उनका सम्मान किया गया। जिसमें 8 बालिकाओं का सम्मान हुआ । साथ ही समाज गौरव में नेहा अमन राठौड़ ,अभिषेक मुकेश राठौड़ , दीपक राठौड़ का सम्मान हुआ। साथ ही विगत वर्ष कक्षा 8 वी 10 वी 12 में 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं समाज के वरिष्ठ जन व दानदाताओं का सम्मान भी किया गया। सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव में आस – पास सभी ग्रामीण क्षेत्र से पधारे सभी समाज जनो का सकल पंच राठौड़ अध्यक्ष राधेश्याम शंकरलाल राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। जानकारी अन्नकुट समिति अध्यक्ष गौतम भारतलाल राठौड़ ने दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text