अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून के झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में हँस फाउंडेशन एवं सुभारती अस्पताल द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस दौरान अस्पताल के प्रचार-प्रसार प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर, नर्सिंग अधीक्षिका प्रियंका चौधरी, गुणवत्ता विभाग की प्रमुख डॉ० अनुभा अग्रवाल, प्रधान-वार्डन लालजी अस्थाना एवं अन्य नर्सिंग अधिकारियों ने पूरे अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना तथा उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करी।


इस अवसर पर मरीजों को फल भी वितरित किये गए। सुभारती प्रशासन द्वारा हँस फाउंडेशन की टीम का सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अस्पताल के सहायक परियोजना निदेशक डॉ० लोकेश त्यागी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० (कर्नल) राहुल शुक्ला ने बताया कि सुभारती अस्पताल क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा उपलध करा रहा है।