अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। जिला कांग्रेस महिला सेवा दल के द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में भाई दूज और दीपावली मिलन समारोह किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने भाइयों को टीका लगाकर भाई दूज की बधाई दी भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और उनका धन्यवाद किया। इसी तरह भाई बहनों का प्यार हमेशा बना रहे यही शुभकामनायें। इस अवसर पर सेवा दल के पदाधिकारी सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, बलराम सिंह चौहान, रमेश बेले, संजय विश्वकर्मा, राजेश धुर्वे, गजेंद्र इंदौरकर, कादिर मंसूरी महिला कांग्रेस पदाधिकारी डॉक्टर शबाना यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, रेनू तिवारी, नूरजहां, विनीत सोनी, उषा घोघरे आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।