अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार
एटा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार, दिनांक 05 नवम्बर 2024 को जनपद एटा के श्रीमती विमला देवी इण्टर कालेज चाचरमऊ, नेंचलपुर मेंकार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने तय किया कि अतिशीघ्र भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय के खिलाफ सभी किसान मजदूर नौजवान महिलाएं संगठित होकर आंदोलन करेंगे साथ सक्रिय साथियों को संगठन में शामिल कर जिम्मेदारी सौंपी गई और गाँव-गाँव संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।



इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, सुरेन्द्र शास्त्री, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश सचिव बब्लू नागर, मण्डल प्रभारी जदुवीर सिंह, अध्यक्षता रामप्रकाश शर्मा,संचालन सत्यवीर सिंह यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।