Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

By News Desk Oct 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक मोहान बृजेश रावत की उपस्थिति में जिलाधिकारी गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 111, पुलिस विभाग की 39 , विकास विभाग की 37, पूर्ति विभाग की 21, विद्युत विभाग की 25 अन्य विभागों की 42 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 275 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में आईजीआरएस के निस्तारण में जनपद उन्नाव टॉप 10 में रहा है, इसके लिए सभी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं।कहा कि निस्तारण के समय आख्या में दिन, समय व तारीख अवश्य लिखी जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग की होती हैं, जिनका निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा मत्स्य तालाब व आवास आबंटन सहित अच्छा काम करने वाले लेखपालों को प्रमाण/प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी बीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिह, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, उप जिलाधिकारी हसनगंज, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, तहसीलदार हसनगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text