Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

एक ओर भालू दूसरे ओर हाथी का अड्डा, एक ओर खाई दूसरी ओर गड्ढा

By News Desk Oct 19, 2024
Spread the love

वन विभाग द्वारा
बासीन के मृत परिजन को 25 हजार सहायता राशि प्रदान

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा /कटघोरा। छग के कटघोरा वन मंडल की हकीकत बयान लगभग 2-3 बजे दोपहर को वन परिक्षेत्र जटगा के परिसर बासिन के कक्ष क्रमांक पी 269 के छापर खोला नामक स्थान में जंगली भालू द्वारा ईश्वर पिता देवराज उम्र -38 वर्ष साकिम धनरास ग्राम पंचायत आमलीकुंडा के निवासी की जंगली भालू द्वारा मृत कर दिया। मृत व्यक्ति गाय चराने हेतु जंगल में गया हुआ था, नाले के समीप जाकर गुफा में छुपे जंगली भालू द्वारा गाय और मृत व्यक्ति पर हमला कर दिया । हमला करने से उसके गले, बाय आंख के ऊपरी, सर के हिस्से मैं एवं पैर को काट दिया गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई है।
घटना की सूचना पाकर तत्काल वन हमला मौके पर पहुंचा और थाना पसान को सूचित किया गया एवं शव परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया । डी एफ ओ प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपए परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदान किया गया एवं आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने हेतु मुनादी भी कराई गई। ग्रामीण लोग अभी भी दहशत में जी रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text