अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
झिंझाना/शामली। महिला सशक्तिकरण फेज 5.0 को लेकर महिला पुलिस द्वारा लगातार बालिकाओं व महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। किसी श्रृंखला में महिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों के विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को महिला टोल फ्री नंबर और डायल 112 व अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
लपराना के होली चाइल्ड स्कूल में महिला कांस्टेबल पूजा रानी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में समझाते हुए कहा कि पढ़ाई में अपना लक्ष्य तय करके एक अच्छी अचीवमेंट प्राप्त करें अपने मोबाइल से किसी अज्ञात व संदिग्ध व फ्रॉड नंबरों को रिसीव ना करें। बिना सोचे समझे कोई ओटीपी शेयर ना करें। आपातकालीन स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और डायल 112 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। महिला पुलिसकर्मी पूजा रानी ने पोक्सो एक्ट बाल विवाह और बाल मजदूरी आदि के संबंध में भी जानकारी दी। इस मौके पर अभिषेक, सुधीर, जुगमेंदर, आरती, डोली, सविता, प्रियंका, साक्षी काजल, प्रियंका, तनु आदि छात्राएं मौजूद रही।
दूसरी और खानपुर कला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी महिला पुलिस टीम ने विद्यालय की बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में यही जानकारी दी । इस मौके पर पहुंची महिला हेड कांस्टेबल अरूण लता, महिला हेड कांस्टेबल पूजा सिंह, और कांस्टेबल पूजा रानी व एक अन्य महिला पुलिस कर्मी ने बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के संबंध में समझाया। यहां भी मोबाइल के शिक्षा में सदुपयोग व आपातकाल समय में डायल 112 व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 समेत अनेक नंबरों की जानकारी दी गयी। खानपुर कला में महिला पुलिस टीम के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेंद्र त्यागी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।