Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बहादुर जवान ने शरीर पर खाई गोली, मगर आतंकियों को किया ढ़ेर

कैराना के तितरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं घायल जवान इसरान

गांव में हो रही जवान की बहादुरी की चर्चा, जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। जम्मू के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में कैराना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी सेना के जवान इसरान अली चौहान भी घायल हुए। उन्होंने अपने शरीर पर करीब तीन गोलियां जरूर खाई, लेकिन आतंकियों का काम—तमाम कर दिया। मुठभेड़ में कई आतंकी ढेर किए गए। वहीं, सेना के जवान की बहादुरी की गांव में चर्चा हो रही है, तो उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की जा रही है।
पिछले दिनों जम्मू के कुलगाम में सेना के जवान और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी सेना के जवान इसरान अली चौहान भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि सेना के जवान ने देश की रक्षा का फर्ज निभाते हुए आतंकियों से डटकर मुकाबला किया। मुठभेड़ में आतंकियों की गोलीबारी में उनके शरीर में करीब तीन गोलियां लगी, लेकिन साहस कम नहीं हुआ तथा बहादुर जवान ने आतंकियों के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कई आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया। मुठभेड़ में आतंकी ढेर हुए। बाद में बहादुर जवान को सेना के अन्य जवानों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनका उपचार चल रहा है। इसकी सूचना यहां गांव तितरवाड़ा में परिजनों को भी दी गई है, जिसके बाद परिजन भी बहादुर जवान का कुशलक्षेम जानने के लिए हॉस्पिटल में रवाना हो गए हैं। वहीं, गांव में घायल जवान इसरान अली चौहान की बहादुरी की चर्चाएं हो रही है। इसके अलावा लोग ईश्वर से बहादुर जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
———
इन्होंने भी की कामना
जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सोहराब उर्फ भोला चौधरी, तितरवाड़ा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहसिन चौधरी, सद्दाम पहलवान, मुश्ताक, मास्टर सरवेज, परवेज चौहान आदि द्वारा भी बहादुर घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text