Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

डी. ए. वी. जेंजरा मे सजग कोरबा कार्यक्रम का आयोजन

By News Desk Oct 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना से
शिवशंकर जायसवाल की रिपोर्ट

कटघोरा l कटघोरा सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत डी. ए . वी.जेंजरा कटघोरा में दिनांक 4 अक्टूबर2024 शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से टी. आई. धर्म नारायण तिवारी जी के द्वारा साइबर अपराध के अंतर्गत इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर व एंड्राइड मोबाइल के विभिन्न दुष्प्रभाव जैसे गुप्त सूचनाओं का आदान-प्रदान, ठगी आदि के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं सोशल मीडिया के दुर्गामी दुष्प्रभाव से भली भांति अवगत कराया गयाl कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की रुचि बनी रही जब टीआई सर ने अपने जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं को बच्चों से साझा किया, उन्होंने बताया कि वे बहुत कम समय में एस.आई. से टी.आई. का सफर तय किया l उनकी प्रेरणादाई बातों को सुनकर बच्चों का उत्साह व रुचि अंत तक बना रहाl सोशल मीडिया अकाउंट के विषय में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हमेशा कठिन रखें इसके अलावा मोबाइल पर आए अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करेंl उन्होंने कहा कि जागरूकता के जरिए ही हम साइबर अपराधियों का शिकार होने से बच सकते हैंl
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला ने टी. आई. सर को उनके बहुमूल्य समय निकालकर,अमूल्य बातें विद्यालय के बच्चों को बताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि . निसंदेह उनकी कही गई बातें, बच्चों के भावी जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगीl

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text