मौके पर थाना मोतीपुर पुलिस ने पहुंच मामले की जांच शुरू की
अतुल्य भारत चेतना
रईस
मिहींपुरवा/बहराइच। थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम रानीपुर भलुहिया मे दो व्यक्तियों के विवाद में एक व्यक्ति की ओर से दूसरे व्यक्ति के घर पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मोतीपुर थाना के रानीपुर भलुहिया निवासी पांचू पुत्र सुंदरलाल ने यूपी जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा की करीब एक हफ्ता पूर्व मेरे पड़ोस के रहने वाला एक व्यक्ति व्यक्ति नरेंद्र पुत्र नन्हे ने दबंगई दिखाते हुए मेरे घर पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि अचानक 10-15 दबंगो को लेकर नरेंद्र जबरन मेरे घर में घुस गया और लगभग 40 साल पुराना मेरे फूस के मकान को तोड़ कर उसे गिरा दिया और उस जगह पर अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर कब्जा कर लिया। पांचू ने बताया कि उसके इस कृत्य का विरोध करने पर दबंग व्यक्तियों ने मुझे और मेरे पत्नी को जमकर गाली गालिया दी तथा देते हुए हमें मारा पीटा।
पीड़ित व्यक्ति पांचू का कहना है कि जबरन फूस का छप्पर गिराकर कब्जा किए जाने के संदर्भ में एक प्रार्थना पत्र हमलोगो ने थाना मोतीपुर एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय को दिया है किंतु पिछले करीब सात दिनों से प्रशासनिक स्तर से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि यदि दबंगो पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस संदर्भ में जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे।