अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। जरवल कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला अस्पताल में निरंतर तीमारदारों के साथ की जा रही है अभद्रता नया ही एक मामला जरवल कस्बा के निवासी नसीब अहमद के साथ हुआ जो अपनी पत्नी का डिलीवरी का समय था जिसको दिखाने के लिए जरवल के महिला अस्पताल में लेकर आए थे आरोप है की ड्यूटी पे उपस्थिति नर्सों के द्वारा तीमदारों के साथ गलत व्यवहार किया गया और और उसका विरोध करने पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा तीमारदार के साथ गाली गलौज किया गया और मरीज को रेफर कर दिया गया कि इनका ऑपरेशन होगा नॉर्मल डिलीवरी नहीं होगी।
वही तिमार्दारों द्वारा मरीज को मुस्तफाबाद पीएसी ले जाने के बाद नार्मल डिलीवरी हो गई आरोप है मरीज के तीमारदार से नर्स द्वारा रुपए की मांग की गई थी मैं पैसे देने में असमर्थ था।
जिसके कारण उन्होंने मुस्तफाबाद के अस्पताल में ट्रांसफर किया और दबाव बना रहे थे कि इनको प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जाए जिससे उनकी मोटी कमाई हो सके पीड़ित ने उपरोक्त प्रकरण की सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है अब देखना है न्याय मिलता है अथवा नहीं।