सायबर सेल एवं पुलिस थाना सरदारपुर और राजगढ की सयुक्त टीम की कार्यवाही से मिली बडी सफलता
लूट की 2 एवं चोरी की 2 वारदात सहित कुल 5 मामला का हुआ खुलासा
अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
धार। आरोपीयों से 1 लाख 38 हजार रुपये नगद, 4 मोबाईल फोन एवं घटना मे प्रयुक्त 1 मोटर सायकल व पूर्व मे जप्त एक पीकअप वाहन व एक ईको वाहन जप्त होकर घटनाक्रम मे 10 लाख लगभग का मश्रुका जप्त किया गया है,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधित अपराधो में आरोपीयों की धरपकड व पतारसी के लिए लगातार सक्रियता से प्रयास किया जा रहा है। लगातार अनुभाग सरदारपुर के थाना क्षैत्रो में फरार ईनामी अपराधियों एवं शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जैल भेजा जा रहा हैं। इसी क्रम में पिछले कुछ समय से अनुभाग सरदारपुर में रापी गैंग का पर्दाफाश करने एवं आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से लूट की 2 चौरी की 2 घटना सहित कुल 5 वारदातो का खुलासा हुआ हैं। कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई हैं जिसमें आरोपी मोहब्बत पिता नाहरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना टाण्डा का 30 हजार रू0 का ईनामी बदमाश 5 मामलो में फरार स्थाई वारंटी हैं।
वारदात का तरीका:- बदमाशो द्वारा दो तरीके से घटना घटित की जाती हैं:-
01.रापी लगाकर:- आरोपी सुनशान अंधेरे स्थानो एवं हाईवे पर ब्रीज व अंधेरी जगहो पर रोड पर लोहे की राड एवं पत्थर की बडी गिट्टी को घिसकर नुकीली करके उसके निचे मिट्टी का आधार बनाकर रोड के अंधेर स्थानो पर बिछा देते जिससे दो पहियां एवं चार पहियां वाहन पंचर हो जाते हैं जिससे कारण गाडीयां रूकने पर अचनाक हमलाकर आरोपीयों द्वारा लूटपाट की जाती हैं।
02.रोड पर पत्थर जमाकर:- बदमाशो द्वारा सुनशान अंधेरे स्थानो पर बडे-बडे पत्थर रास्ते पर रख दिये जाते हैं जिससे दो पहिया-चार पहिया वाहन रास्ते को पार नही कर पाते व वही पर रूक जाते जिससे आरोपीयों द्वारा अचानक से आकर उनको घेर लिया जाता और उनके साथ लूटपाट की जाती।
थाना सरदारपुर घटना क्रंमाक- 01
घटना दिनाक व समय को फरियादी दुर्गेश अपने दोस्त राजेन्द्र के साथ ईको गाडी से बोरी से इन्दौर गया था। इन्दौर से वापस चालनी होकर बोरी जा रहे है थे कि बलेडी बडौदिया रोड पर रात्री 10.00 बजे पहूचे की चार व्यक्ति आये ओर फरियादी की ईको गाडी की चाबी छिन्न ली व फरियादी का मोबाईल फोन जो गाडी मे ही पडा था। व फरियादी के दोस्त राजेन्द्र से 10500/- रूपये व एक चांदी का कडा व मोबाईल फोन छिन्न लिया व ईको गाडी जबरदस्ती छुडाकर कुल 80500/- रूपये का मश्रुका लेकर अज्ञात बदमाश वापस बलेडी तरफ चले गये। फरियादी रिपोर्ट थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 261/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना सरदारपुर घटना क्रंमाक- 02
घटना दिनाक को फरियादी गोलु उर्फ दिपक पिता रमेश दांगी निवासी संजय कालोनी राजगढ राजगढ से पिकप मे गुड भरकर दसई लाबरिया दुकानो पर देने के लिये गया था दुकानो पर गुड देकर गुड के पैसे लेकर वापस राजगढ आ रहा था कि ग्राम पसावदा पुलिया के पास पिकप पंचर होने से पिकप की स्टेपनी लगाकर मोबाईल से बात करते हुये थोडी दुर चला गया था पिकप गाडी मे चाबी लगी हुई थी । तभी अज्ञात बदमाश आया ओर फरियादी की पिकप गाडी व पिकड गाडी मे ड्रायवर की सीट के पास रखे गु़ड बेचने के 38000/- हजार रूपये कुल किमती 138000/-रूपये का मश्रुका चुरा कर भाग गये। फरियादी रिपोर्ट थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 307/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना सरदारपुर घटना क्रंमाक- 03
घटना दिनाक को फरियादी अपनी कार से इन्दौर से सवारी लेकर टाण्डा जा रहा था कि झिर्णेश्वर फाटा सरदारपुर के पास मोड मे पत्थर पडे हुये थे तो फरियादी ने डर के कारण गाडी रिवर्स करी तो झाडियो मे अज्ञात व्यक्ति व्दारा पत्थर मारे जिससे फरियादी की कार के चारो तरफ काँच व बाँडी पर पत्थर लगे व पत्थर फरियादी को सिर व दोनेो हाथ मे लगने से चोट लगी व फरियादी की कार मे नुकसान हुआ है। फरियादी रिपोर्ट थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 311/2024 धारा 126(2),115(2),324(4), 125, 3(5)) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना राजगढ घटना क्रंमाक- 04
घटना,दिनांक,समय को रात करीब 01.15 बजे फरियादी व उसका ड्रायवर भोला साहु के मोहनखेड़ा से इंदौर के लिये जा रहे थे राजगढ़ से 02 किमी. आगे रेलिया डेम के पास पहुंचा तभी टैक्सी का टायर पंचर हो गया फिर फरियादी ने अपने मोसेरे भाई अक्षय मुणत को मोबाईल फोन से सूचना करके बुलाया तब तक फरियादी व ड्रायवर दोनों कार के अंदर ही बैठे रहे फिर थोडी देर बाद फरियादीया का भाई अक्षय व अमोल सिंदुरनिकर कार से आये सभी कार से निचे उतरे तभी रोड़ किनारे से अचानक चार-पांच बदमाश गाड़ी के पास आकर सभी के साथ मारपीट करने लगे फरियादी को सिर मे व बांये हाथ मे चोटे आयी और अक्षय के साथ भी मारपीट करने लगे जिससे अक्षय को भी चोट लगी फिर एक बदमाश ने फरियादी के दांहिने हाथ मे सोने का ब्रेसलेट निकाल लिया और गाड़ी मे रखे कपडे के दो बेग लेकर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजगढ पर अपराध क्रमांक 356/2024 दिनांक 22/09/2024 धारा 309(2),309(4) बीएनएस-2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना राजगढ घटना क्रंमाक- 05,दिनांक 23.09.2024 को फरियादी तथा उसका लडका गजेन्द्रदास , पोता मनमोहन पिता गजेन्द्र ,बहु ममता पति गजेन्द्र घर के अन्दर सोये थे तभी रात्रि मे करीब 11/40 बजे फरियादी की नींद खुली तो बदमाश अज्ञात घर की गोदरेज अलमारी से कुछ सामान निकाल कर ले जा रहे थे फरियादी ने चिल्लाया तो वह भागे फरियादी तथा उसके लडके गजेन्द्र , मनमोहन ने पीछा किया तो अज्ञात बदमाशो ने पत्थर फेके जिससे फरियादी को दोनो हाथो मे तथा मनमोहन को बाये हाथ मे चोट लगी फरियादी वापस आकर घर की अलमारी मे रखे सामान को चेक किया तो एक सोने का मंगलसुत्र , सोने की चेन , सोने का हार व चांदी की पायजेब व नगदी 65,000/- नही मिले, अज्ञात बदमाश दरवाजा तोड कर, घर के अन्दर रखी लौहे की गोदरेज से सामान चोरी कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(6) , 307 ठछै का पाया जाने से देहाती नालसी लेख की जाकर असल कायमी थाना राजगढ पर की गई।
उक्त समस्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सरदारपुर एवं राजगढ पुलिस द्वारा समन्वय बनाकर विवेचना कर घटना के आरोपी (1) मोहब्बत पिता नाहरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम भुतिया थाना टाण्डा (2) रेमला पिता गुमान भुरिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी मुहानिया फलिया भुतिया थाना टाण्डा (3) कमालिया पिता अन्नु भुरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी मुहालिया फलिया भुतिया थाना टाण्डा को दिनांक 28.09.2024, (4) आरोपी अंगरु उर्फ अमरु पिता जीविया भुरिया जाति भील उम्र 42 साल निवासी काकड फलिया
भुतिया थाना टाण्डा को दिनांक 03.10.2024 को पकड़कर उक्त अपराधों में पृथक-पृथक गिरफ्तार किये गये है।
जप्त मश्रुका- आरोपीगण से नगदी 138000 रूपये, 4 मोबाईल, 1 मोटर साइकल जप्त किये गये।पूर्व से जप्त मश्रुका- उक्त घटनाओ में थाना सरदारपुर के अपराध में लुटी गई ईको गाडी व पिकप पुर्व में जप्त की गई।
सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक प्रदीप खन्ना थाना प्रभारी सरदारपुर, निरीक्षक संजय रावत थाना प्रभारी राजगढ एवं इनकी टीम व सायबर सेल धार से सउनि भैरूसिंह देवडा, सउनि. रामसिंह गौर, प्र.आर. सर्वेश सोंलकी, आर. प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही है।