Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

विशेष लेख: विश्व पशु दिवस पर अनेक पशुओं को उपचार से जीवनदान मिला

By News Desk Oct 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। विश्व पशु दिवस पर जिले के पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा विशेष पहल कर आज के दिवस को यादगार बनाया गया हैं जिले में संचालित गौशालाओं के पशुधन की देखभाल के लिए विभाग के माध्यम से पृथक-पृथक प्रबंध किए गए थे जिसका मुख्य उद्धेश्य आज के दिवस को चिरस्मरणीय बनाया जाना था।
विश्व पशु दिवस पर मनुष्यों में पशु पक्षियों के प्रति वात्सत्य प्यार और संवेदनशीलता की जरूरत से नागरिको को अवगत कराते हुए सहयोगप्रद पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से आव्हान किया गया ताकि पशु पक्षियों की रक्षा के दायित्व से सभी भलीभांति अवगत होकर अपने दायित्वों के निर्वहन को शत प्रतिशत चरितार्थ करे। आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभाग के माध्यम से संपादित गतिविधियो की जानकारी देते हुए उप संचालक डाॅ केएन शुक्ला ने बताया कि जिला पशु चिकित्सालय विदिशा में 360 पशुओं का उपचार किया गया। इसके अलावा तीन गाय एवं दो भैंसो का कृत्रिम गर्भधान भी किया गया है।
आज गंज बासौदा पशुचिकित्सालय मे एक साल की बछिया की शल्यचिकित्सा कर पालीथीन और लगभग आठ किलो गिट्टियां निकाली गई हैं। बछिया पूरी तरह स्वस्थ है। एक अन्य बकरी को बच्चा देने मे परेशानी हो रही थी अतः सिजेरियन आपरेशन कर तीन जीवित व स्वस्थ बच्चे निकाले गए। बकरी व बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
विदिशा जिले में पशुधन को सुरक्षित रखने के दायित्वों का निर्वहन गौशालाओं के माध्यम से चरितार्थ हो रहा है जिले में 18 शासकीय एवं 104 अशासकीय गौशालाएं संचालित है जिनमें 14759 गौवंश को रखा गया है साथ ही इन गौवंश के भरण पोषण के लिए नियमानुसार राशि 205447000 रूपए का अनुदान प्रदाय किया गया है आज विश्व पशु दिवस के अवसर पर पशुओं के संवर्धन हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम हर एक गौशाला में आयोजित किए गए थे और पशु हमारे सामाजिक संरचनाओं के अंग है से अवगत कराया गया है।
गौ पैट्रोलिंग के माध्यम से गौ-वंशो को सडको से हटाकर गौ-शालाओं तक सुरक्षित रूप से पहुंचाकर उनकी देखभाल की जा रही है। इसके लिए विदिशा जिले के भोपाल, ग्यारसपुर, हाईवे मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है ताकि दुर्घटनाओं से बचकर पशुधन सुरक्षित रहें और मानव जीवन भी सुरक्षित रहें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text