अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
पटपाड़ा। डिसेंट पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर को शाला में बच्चो द्वारा स्वच्छता पर बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किए गए, छात्रों द्वारा भाषण प्रस्तुत किए गए , बच्चो ने स्वच्छता ही सेवा है थीम के अंतर्गत चित्र भी बनाए ,कार्यक्रम में शाला संचालक डी पी मालवीय ने स्वच्छता पर अपने विचार रखे कि स्वच्छता जीवन के लिए अति आवश्यक है, हमे अपने आसपास के बाताबरन को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि हम स्वथ्य रह सके, स्वच्छ शरीर से स्वथ्य मस्तिष्क, का विकास होता है कार्यक्रम में शाला प्रधान पाठिका पूर्णिमा उइके, ने अपने उद्बोधन में गांधीजी के सिद्धांतो पर प्रकाश डाला और गांधी जी परिकल्पना स्वच्छ भारत का निर्माण हो, हमारा देश नशा मुक्त रहे l शिक्षिका अर्चना मालवी, पिंकी पवार, पूजा मरकाम, अंजू यूके, वर्षा टंडेकर, शिक्षक ईश्वर मरकाम ,जगन मार्सकोले ने भी अपने विचार रखे l कार्यक्रम के अंत में शाला के विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकां मोनिका सूर्यवंशी ने किया।