Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

अतिक्रमण विमुक्त हुई शासकीय और गौशाला की भूमि

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा जिले में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के कार्य मुहिम के रूप में क्रियान्वित किए जा रहे है। कलेक्टर द्वारा की जा रही विशेष पहल के अनुपालन में समस्त राजस्व अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण विमुक्ति की गतिविधियों का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशो के अनुपालन में आज शमशाबाद एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल के द्वारा शासकीय और गौशाला की भूमि पर हुए अतिक्रमण को निर्विघ्न रूप से हटवाने के कार्यो का संपादन कराया गया है। एसडीएम श्री पटेल ने बताया कि ग्राम डंगरबाडा में गौ-शाला भूमि सहित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 77/1 रकवा 2.996 व 77/2 रकवा 2.00 एवं 77/3 रकवा 0.418 पर सर्वे क्रमांक बेदखली की कार्यवाही कर अतिक्रमण कार्यो से मुक्त कराई गई है और भूमि ग्राम पंचायत को सुपुर्द की गई है। गौरतलब हो कि पूर्व उल्लेखित भूमि सर्वे क्रमांको पर रामबाबू पुत्र निहाल सिंह, संजीव पुत्र घनश्याम, बाबूलाल पुत्र पर्वत सिंह, दीपक पुत्र दिलीप सिंह, निहाल सिंह पुत्र रघुलाल इत्यादि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं। शमशाबाद तहसीलदार ने बताया कि तहसील के अंतर्गत ग्राम डंगरबाडा के गौशाला से लगी हुई चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई जाने की कार्यवाही जारी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text