Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अग्रवाल वूमेन सैल की प्रदेश अध्यक्ष व चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी की सदस्य भावना बांसल ने एन.सी.पी.सी.आर के चेयरपर्सन से की विशेष मुलाकात

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रज्ञान

मोगा। अग्रवाल वूमेन सैल की प्रदेश अध्यक्ष व चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी की सदस्य भावना बांसल ने नैशनल कमीशन फार प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो से नई दिल्ली में विशेष मुलाकात की। इस दौरान चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी की सदस्य भावना बांसल ने स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर भावना बांसल ने बताया कि कमीशन के चेयरपर्सन से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कमीशन के चेयरपर्सन से कहा कि 18 वर्ष से उम्र के बच्चे कम है, जिनके माता-पिता नही है, किसी का दुष्कर्म हो जाता है,संबंधी गहनतासे विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर भावना बांसल ने कमीशन के चेयरपर्सन से स्किल सेंटर खोलने की मांग की, ताकि इन सेंटरों में ट्रेनिंग लेकर वह अपने पैरों पर खड़ा होने के काबिल बन सके। उन्होंने कहा कि जहां हम 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को संरक्षण के लिए भेजते हैं, उस संबंधी बातचीत के अलावा जिन बच्चों के माता-पिता नहीं होते, जो बच्चे माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहते उनको कोई समस्या है, जिन लड़कियों का दुष्कर्म हो जाता है, उनके माता-पिता नहीं रखना चाहते के अलावा किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हम इन बच्चों को सी.सी.आई में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि उनका चेयरपर्सन को मिलने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सी.सी.आई के अंदर स्किल सेंटर खोला जाए, ताकि बच्चों को कई प्रकार के कोर्स करवाकर स्किल में सशक्त किया जा सके। जिस पर चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने चाइल्ड वैल्फेयर की सदस्य भावना बांसल की मांगों को बड़े ध्यान से सुना और समर्थन किया कि जल्द ही स्किल सेंटर खोलने का आश्वासन दिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text