संगठित समाज ही विकास करता है: जगनिक यादव
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
रायगढ़। 30 सितंबर को रायपुर में होने वाले यादव समाज के महासम्मेलन के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी के आज रायगढ़ के सत्यनारायण बाबा धाम से पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ हुआ यात्रा के रायगढ़ प्रभारी झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनिक यादव जी का रायगढ़ यादव समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जगनिक यादव ने कहा की एकता में ही विकास संभव है जो समाज संगठित रहता है वह विकास करता है यादव जनजागरण अभियान की विस्तृत जानकारी बताते हुए कहा कि
बस्तर संभाग के माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर सभी जिलों में यादव जन-जागरण यात्रा 2024 अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में हमारे रायगढ़ जिले में भी दिनांक 22/09/24 को रायगढ़ जिला के यात्रा प्रभारी आदरणीय श्री जगनीक यादव जी संचालक यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 30 सितंबर को रायपुर साइंस कालेज मैदान में आयोजित यादव महासम्मेलन व यादव महारैली व विशाल महासम्मेलन कार्यक्रम के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किए तथा यादव समाज के हितों संबंधित मांग के बिंदुवार जानकारी देते हुए बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी यादव संगठन सभी वर्गों के 12 विभिन्न यादव संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ के यादवों के विभिन्न विषयों को लेकर यादव समाज की एक जुटता अखंडता एवं मजबूती के लिए 30 सितंबर को रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आम सभा करेंगे व 5 विषयों विषयों पर चर्चा कर निर्णय लेकर कलेक्टर रायपुर को सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।आम सभा के विचारणीय विषय 1 वनांचल क्षेत्र में निवासरत यादवों को वन अधिकारी पट्टा मिलना चाहिए 2. रावत जाति को भारत सरकार के केन्द्रीय सूची में शामिल करने पर चर्चा 3.बलौदाबाजार घटना में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के रिहाई पर चर्चा 4.छत्तीसगगढ़ शासन के गौसेवा आयोग सहित विभिन्न निगम मंडल आयोग में यादव समाज को जनसंख्या के हिसाब से सत्ता में भागीदारी पर चर्चा एवं सरकार द्वारा घोषित गौ अभ्यारण्य में विस्थापन से प्रभावित होने वाले यादव समाज के लोगों को विस्थापन में प्राथमिकता पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।कार्यक्रम में सहभागी बनें ।




आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
श्री जगनीक यादव प्रदेशाध्यक्ष
श्री मनोज यादव बिलासपुर
श्री हीरा यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी बिलासपुर
श्री प्यारेलाल यादव रायपुर
श्री आकाश यादव रायपुर
श्री दिवाकर यादव जिला अध्यक्ष शक्ति
श्री तीरथ राम यादव रायगढ़
श्री जतिराम यादव रायगढ़
श्री वासुदेव यादव रायगढ़
श्री शाखा यादव रायगढ़
श्री रामानंदन यादव रायगढ़
श्री शिवशंकर यादव रायगढ़
श्री गिरजा शंकर यादव प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ
श्री संतोष यादव प्रदेश संगठन मंत्री
श्री पंचराम यादव जिला अध्यक्ष रायगढ़
श्री अनिल यादव जिला उपाध्यक्ष रायगढ़
श्री लालचंद यादव जिला उपाध्यक्ष रायगढ़
श्री शिवा यादव नगर अध्यक्ष रायगढ़
श्री शिवप्रसाद यादव जिला कोषाध्यक्ष रायगढ़
श्री चंद्रिका यादव जी जिला संयुक्त सचिव रायगढ़
श्री हुकुम सिंह यादव विधिक सलाहकार अधिवक्ता रायगढ़
श्री कमलेश यादव मीडिया प्रभारी रायगढ़
श्री मातादीन यादव अधिवक्ता रायगढ़
श्री भीम यादव नगर उपाध्यक्ष रायगढ़
श्री फलेश यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रायगढ़
श्री पिंटू यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष खरसिया
श्री धीरज यादव तहसील अध्यक्ष पुसौर
श्री द्रुपद यादव तहसील अध्यक्ष रायगढ़
श्री आकाश यादव तहसील अध्यक्ष तमनार सह कार्यकारिणी
श्री संजय यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तमनार
श्री श्रीधारी यादव तहसील अध्यक्ष घरघोड़ा
श्री बंसत यादव तहसील पुसौर संरक्षक
श्री आलेख यादव जी तहसील उपाध्यक्ष पुसौर
श्री बाबूलाल यादव रायगढ़ तहसील
श्री गंगाराम यादव रायगढ़
श्री महेंद्र यादव रायगढ़
श्री टुके लाल यादव रायगढ़
श्री मनोज यादव रायगढ़
श्री लकेश्वर यादव तहसील सचिव खरसिया
श्री सीताराम यादव तहसील अध्यक्ष लैलूंगा
समस्त तहसील पदाधिकारि सह कार्यकारिणी*
समस्त केंद्र पदाधिकारी सह कार्यकारिणी सहित बहुत संख्या में यादव बंधु गणों के गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
//आभार //
आप सभी प्रदेश / जिला / नगर /तहसील / केंद्र व सभी इकाइयों के पदाधिकारी गणों का तथा सभी वर्गों के यादव बंधुओं का सादर अभिवादन करते हुए आज के सफल कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करता हूँ ।
आपका
पंचराम यादव