Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

जिले मे नशामुक्ति अभियान के पंजीकृत वालेंटियर का होगा प्रशिक्षण

By News Desk Sep 22, 2024
Spread the love

राज्य स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान प्रशिक्षण में शामिल हुए जन अभियान परिषद के परामर्शदाता

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिंदवाड़ा। नशा सामाजिक बुराई तो ही इससे अच्छा खासा जीवन स्वयं का और परिवार का बर्बाद हो जाता है ।नशे की लत अपराध को भी जन्म देती है। नशे से बचना चाहिए इसी लिए भारत सरकार एवम मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनेकों प्रयास किया जा रहे है। उसी के अंतर्गत संचनालय सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्तिकरण मध्यप्रदेश भोपाल में गत दिवस राज्य स्तरीय नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय नशामुक्त भारत अभियान के प्रशिक्षण के लिए चयनित मास्टर ट्रेनर्स में जन अभियान परिषद के परामर्श दाताओं में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षा विद, समाजसेवी विनोद तिवारी,bपातालकोट में गौड़ जनजाति पर शोधकर्ता लता नागले सहित शिक्षा विभाग से सहायक संचालक डी पी डेहारिया, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के उमेश सातनकर सहित सामाजिक न्याय वा अन्य विभाग के मास्टर ट्रेनर ने भोपाल स्थित संचनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण में एक दिवसीय राज्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण ने मंच से जन अभियान परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा की मुझे पूरा विश्वास है नशामुक्त भारत अभियान में जिला स्तर,ब्लाक स्तर एवम पंचायत स्तर पर नशामुक्त भारत अभियान में स्वयं स्वैच्छिक रूप से पंजीकृत वालेंटियर को प्रशिक्षण देने का कार्य आप राज्य स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर बखूबी से करेगे ये आपकी आज की कार्यशाला में आपकी उपस्थिति और आपके संवाद से प्रतीत हो रहा है मैं जन अभियान परिषद के ऊर्जावान साथियों को इस कार्य से जुड़ने के लिए साधुवाद देता हु।राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में दिल्ली मंत्रालय से आई सृष्टि जी एवम वान्या जी ने प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग,एवम ब्रह्म कुमारी प्रजापिता संस्थान से आए प्रतिनिधियों ने नशामुक्त भारत अभियान में सबकी सक्रिय भागीदारी की बात कही।

जन अभियान परिषद के परामर्श दाता विनोद तिवारी ने कार्यशाला में बताया की जिले में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन जी के कुशल मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा एवम पाढूरना जिले में जन अभियान परिषद की पुरी टीम में सभी मैटर्स ,नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समितियां,बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंट नशामुक्त भारत अभियान में सक्रियता से जन जागरूकता लाने का कार्य कर रहे ।इस राज्य स्तरीय नशामुक्त भारत अभियान के प्रशिक्षण के उपरांत और तीव्र गति से जिला प्रशासन के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से इस दिशा में परिणाम मूलक कार्य करेगे।परामर्श दाता लता नागले ने कहा नशामुक्त भारत अभियान को कैसे और ग्राम स्तर पर सफल बना सकते है अपने सुझाव दिए ।उन्होंने कहा की बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंट अपनी अपनी प्रयोग शाला ग्रामों में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम को नशामुक्त बनाने का पूरा प्रयास करेगे। प्रशिक्षण में संचनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा सभी प्रतिभागियों “जी हा आप यह भी कर सकते है हार्डफुलनेस इंस्टीट्यूट की नशामुक्ति अभियान की लाभकारी पुस्तक भेट स्वरूप प्रदान की। साथ ही प्रत्येक जिले में नशामुक्ति आवासीय केंद्रों की सूची टोल फ्री नम्बर प्रदान किए गए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text