अतुल्य भारत चेतना | अर्पित कुमार त्रिवेदी
हरगांव/सीतापुर। बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिशासी अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित तथा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलंन कर की।

प्रधानाचार्य रामचैत जी ने अधिशासी अध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित का माल्यार्पण कर व बद्री विशाल त्रिपाठी ने प्रबंधक प्रमोद कुमार का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोमल मिश्र तथा पलक ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद अंजिषा, श्रेया, स्नेहा राज ,दीपका भारती तथा यशोदा ने हिंदी पर गीत गए। इस अवसर पर पूनम पाल ने कहा कि हमें अपनी हिंदी को ऊंचा उठने के लिए किसी विदेशी भाषा की कतई आवश्यकता नहीं है। अमृता अवस्थी ने कहा हिंदी हमारे लिए एक भाषा ही नहीं हिंदी को हम मां कहते हैं। सीमा देवी एवं अमित मिश्रा ने हिंदी के महत्व प्रकास डाला एवं गीत गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रमाण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि हिंदी भाषा ही नहीं हमारी संवेदना है हिंदी से हमारी पहचान है हमारे देश की पहचान है। कार्यक्रम में हृदेश कुमार विश्वनाथ शुक्ला, तहसीलदार उमेश वर्मा, तेजराम, वीरपाल, अंशु वर्मा ,प्रवीण प्रकाश बाजपेई, बद्री विशाल त्रिपाठी, विनय वर्मा, अवनीत वर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, संग्राम सिंह, राजेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश बाजपेई, हरिप्रसाद दीक्षित, प्रदीप यादव पूनम पाल ,अमृता अवश्थी सीमा देवी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।कार्यक्रम का संचालन सुभाष राजपूत ने किया