अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बे के बागावास अहिरान स्थित सरस्वती सीनियर सैकण्डरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को योग गुरू पूरणमल यादव के निर्देशन में 600 विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया गया। पूरणमल यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज सारा संसार योग के महत्व को स्वीकर कर इसे अपनाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है।

योग करने से अनेकों आसध्य बीमारी भी ठीक होते देखी गई है। योग क्रिया से हमारे तन के साथ-साथ मन भी प्रसन्नता प्राप्त करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने योग गुरू पूरणमल यादव का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों से योग को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। स्कूल निदेशक नाथूराम मोटण ने कहा कि योग को घर-घर पहुँचाने की आवश्यकता है जिससे अधिक से अधिक लोग स्वस्थ और सुखी रहें। इस दौरान आशा यादव, पूजा सैनी, बाबूलाल यादव, धर्मपाल यादव, शेर सिंह, संदीप यादव, पप्पू लाल, जयराम यादव, मनिष धनकड़, विक्रम यादव, सुनिल यादव समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रही।