शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का लिया निर्णय
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। राजस्थान पटवार संघ के आह्वाण पर पावटा पटवार संघ ने विभिन्न लंबित मांगों के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव के नाम नायब तहसीलदार शिवानी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पावटा पटवार संघ के महेश कुमार रावत ने बताया कि संघ की ओर से पूर्व में दिए गए ज्ञापन में भी कार्यवाही नहीं होने से रोष है। उन्होंने बताया कि राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप व प्रिंटर उपलब्ध करवाने, राजस्व सेवा परिषद के लंबित मांगों के क्रियान्वयन, पदोन्नति समिति की बैठक, राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम में संशोधन व पटवारियों के अभाव अभियोग के निस्तारण जैसी प्रमुख मांगें ज्ञापन में सम्मलित है। जिसे लेकर हम लोगों ने पूर्व में अनेकों बार अवगत करवाया लेकीन हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया गया। वहीं पटवार संघ कार्मिको का कहना है की विगत दो दिन सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रखने के बाद आज से तहसील व उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किये जाने का पटवार संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। इस मौके पर रंविना कराला, महेश कुमार रावत, विकाश कौशिक, महेश कुमार स्वामी, ऑफिस कानूनगों संजय गुप्ता, शंकर सिंह शेखावत, गुलाराम यादव, मुकेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।