अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बे के ग्राम वीर तेजाजी नगर के डैफोडिल्स इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। जिसे लेकर विद्यालय की ओर से दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की सुखद कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। स्थानिय विद्यालय द्वारा बताया गया कि कोटपूतली बहरोड़ जिला स्तरीय चार दिवसीय 68 वीं छात्र-छात्रा कबड्डी/हॉकी व बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन किया गया।

जहां नारेड़ा कलां (बहरोड़) के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में पावटा की दो बालिकाओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कोच धर्मवीर पहलवान ने बताया पावटा के बाघावास निवासी छात्रा तनवी पुत्री रोहिताश यादव व बडनगर निवासी दिव्या पुत्री मुकेश जाट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त दोनों हि छात्राएं डैफोडिल्स इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल (पावटा) में अध्ययन्तर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक उमराव यादव व कोच धर्मवीर पहलवान को दिया है।