अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बे के भौनावास रोड़ पी.जी. कॉलेज में बुधवार को स्थानिय महाविद्यालय के निदेशक कमल यादव की अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। प्राचार्य दयानंद ने बताया कि महाविद्यालय कैंपस में आगामी 26 अक्टूम्बर से 29 अक्टूम्बर तक 04 दिवसीय इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रतियोगिता के तहत विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कार स्वरूप 3100 रुपए नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। शारीरिक शिक्षक मिथिलेश राठी ने बताया की प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर ईमानदारी पूर्वक प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें केप्टन का निर्णय सर्वोपरी होगा। सहायक शारीरिक शिक्षक दीपक टेलर ने का कहना है की आयोजित प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यार्थी हि भाग लेंगे। जिस भी विद्यार्थी की किक्रेट में रुची हो वो आगामी 10 अक्टूबर तक कॉलेज प्राचार्य के समक्ष अपना नामाकंन अंकित करवा सकता है। किक्रेट पोस्टर विमोचन के अंतर्गत महाविद्यालय के सहायक आचार्य मुकेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुम्हार, कौशल चंद, दीपक सिंह शेखावत, संजय चौधरी, रवि सैनी, अंकित यादव, बलराज सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।