Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

By News Desk Sep 15, 2024
Spread the love

सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 150 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा ग्राम सभावाला (देहरादून) में ग्रामवासियों के लिए एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।


कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल द्वारा किया गया तथा चिकित्सकों की टीम में महिला चिकित्सक डॉ० प्रियांशी भी शामिल रहीं। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० संघमित्रा जसवाल ने मरीजों के दांतों की जाँच की । कुछ मरीज़ों में दांतों में दर्द की समस्या पायीं गयी । फ़ियोथेरपिस्ट सुश्री प्रिया एवं सुश्री अदिति द्वारा मरीज़ों को जोड़ो में दर्द ,गठिया, बाई के दर्द से निजात हेतु व्यायाम बताए एवं फ़िज़ियोथेरेपी भी की गयी ।
नेत्र रोग विभाग के तकनीशियन श्री पंकज द्वारा मरीजों की नि:शुल्क आँखों की जाँच भी की गई। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा वर्षा ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को घमोरियाँ-खुजली, साँस एवं पेट संबंधी रोग की शिकायत मिली। क्षेत्रवासियों में नेत्र संबंधी समस्या भी पाई गईं । कैंप में सुभारती अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख एवं सहयाक आचार्य डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा।
इस शिविर में नर्सिंग स्टाफ सुश्री अमिता चमोली, फार्मासिस्ट श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला, हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव श्री सनी धीमान तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री जमाल मिर्ज़ा एवं परिचारक श्री वेभव का सहयोग रहा। समाजसेवी श्री नफ़िसजुद्दीन द्वारा सुभारती अस्पताल की समस्त मेडिकल शिविर टीम का अभिनंदन किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text