Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

रुपईडीहा नगर पंचायत को मिला अपना मोबाइल ट्रांसफार्मर

By News Desk Sep 15, 2024
Spread the love

लोगो ने खुशी जताते हुए नगर पंचायत प्रशासन के प्रयास की सराहना

रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा नगर पंचायत की करीब 40 हजार आबादी के लिए राहत की खबर है। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से नगर पंचायत को 600 केवीए क्षमता का एक मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो गया है। ऐसे में यदि नगर क्षेत्र में कहीं ट्रांसफार्मर की खराबी आती है तो तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। नगर पंचायत रुपईडीहा भारत नेपाल सीमा पर बसा हुआ है। उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली देने के लिए दर्जनों ट्रांसफार्मर लगे हैं। अक्सर कहीं न कहीं ट्रांसफार्मर में खराबी होती रहती है। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने या फिर मरम्मत करने में 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र की आबादी को बिजली से वंचित रहना पड़ता है। नगर पंचायत प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए 600 केवीए क्षमता के मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता बिजली विभाग से करायी है। ऐसे में अब नगर क्षेत्र में कहीं पर ट्रांसफार्मर की खराबी से बिजली बाधित होगी तो विभाग की टीम इस मोबाइल ट्रांसफार्मर की मदद से आपूर्ति बहाल कर सकेगी।
लोगो ने जतायी खुशी
बीजेपी नेता रतन अग्रवाल,भीमसेन मिश्रा,सभासद रजा इमाम रिजवी,समाजसेवी डॉ अश्वनी वैश्य,शेर सिंह कसौधन,व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,महामंत्री संजय कुमार ने नगर पंचायत प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है। कहा कि ट्रांसफार्मर में अक्सर खराबी आती रहती है। क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हुआ करते है । इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत होती है । अब मोबाइल ट्रांसफार्मर आ जाने से उपभोक्ताओं को घंटों बिजली से नहीं वंचित होना पड़ेगा। आबादी के हिसाब से यहां कम से कम दो मोबाइल ट्रांसफार्मर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखने की जरूरत है।
सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
डॉ उमाशंकर वैश्य (नगर पंचायत अध्यक्ष, रुपईडीहा) ने बताया नगर पंचायतवासियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। ट्रांसफार्मर में होने वाली खराबी से उत्पन्न होने वाली मुश्किल से निपटने के लिए ही मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता की गई है। आने वाले समय में बिजली व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए और भी प्रयास किया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text