अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। जिले के तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत थाना नवाबगंज में शैलेश कुमार अवस्थी नायब तहसीलदार नानपारा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ, इस दौरान कुल दस प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें दो प्रार्थना पत्र का न्यायोचित तत्परता के साथ निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों को सौंप दिया गया। थाना नवाबगंज के प्रांगण में आयोजित उक्त समाधान दिवस में शैलेश कुमार अवस्थी नायब तहसीलदार नानपारा ने मौजूद फरियादियों को अवगत कराते हुए कहा कि जो मामले पहले से न्यायालय में विचाराधीन चल रहे हों, उनको आप लोग अदालत के निर्णय की शांति पूर्वक प्रतीक्षा करें। थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव
ने कहा, कि जमीनी विवाद, जमीन के बटवारे के मामले में आप लोग न्यायालय में अपना पक्ष रखें, और न्यायालय के फैसले को माने, और न्यायालय के फैसले का उल्लंघन करेगा तो उसके ऊपर कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।किसी भी प्रकार से अपने आप फैसला न करें। क्योंकि ऐसा न करने और विवाद की स्थिति पैदा करने पर पुलिस विवश होकर अपना काम करेगी। थाना परिसर में एस आई अशोक कुमार चतुर्वेदी, एस आई अशोक कुमार जायसवाल, एसआई भोला यादव, एसआई संदीप कुमार गौड़, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह आजाद, कांस्टेबल भोला यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबिल अनुराग सिंह, राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह खां, लेखपाल उपेंद्र कुमार यादव, लेखपाल लल्लू राम, लेखपाल पुष्पा देवी, लेखपाल भज्जू राम सहित क्षेत्र के दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।