अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। भारत-नेपाल की सरहद रुपईडीहा में एसएसबी 42वी वाहिनी तथा स्थानिक पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान रुपईडीहा बीओपी के जवानों ने नेपाल से रुपईडीहा आते समय एक नेपाली महिला को 5 सौ ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंपा है। महिला की पहचान 44 वर्षीया सीता कुमारी बूढ़ा पत्नी गणेश प्रसाद बूढ़ा निवासिनी गांव सभा मिरुल वार्ड नं 4 जिला रोल्पा राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने सहयोगी ए एसआई प्रेम बहादुर गुरुंग, महिला कांस्टेबल रुचि चंद, प्रीति कौर आदि के साथ नेपाल से भारत आने वाले लोगो की जांच कर रहा था। संदिग्ध लगने पर महिला को एसएसबी के महिला जवानों ने कैम्प ले जाकर जांच की तो उसके बैग के 2 पैकेटों में 5 सौ ग्राम शुद्ध नेपाली चरस बरामद हुई। महिला के विरुद्ध स्थानीय थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।