15 तारीख से नवधा चौक में राम लीला प्रारंभ
अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। तारीख 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को नवधा चौक तहसील भाटा कटघोरा में साय 9 बजे बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी तहसील प्रांगण में दुर्गा विराजेगी। इनके विषय में विस्तार से चर्चा किया गया। एवम नवधा चौक तहसील भाटा में राम लीला का 14 तारीख से प्रारंभ होगी।
15 सितम्बर 24 को दुर्गा पंडाल में दुर्गा समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। आप सभी कार्यकारिणी सदस्य जिसमे युवा साथी भी है। सभी सदस्य उपस्थित होने की कृपा करे। ताकि दुर्गोत्सव की भव्य तैयारी की रूपरेखा बनाया जा सके। पवन दास भैया एवम संतोष साहू जी ने अपनी बात रखते हुए कहा की इस वर्ष उत्सव की तैयारी जोरों से की जावेगी। सभी लोगो को लेकर कार्य करना है। सभी लोगो को दायित्व देना भी हैं ताकि सभी लोग अपने अपने पद का निर्वहन समझते हुए कार्य करेंगे। युवा साथियों को भी दायित्व देने का निर्णय लिया गया है। जो भविष्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
अंकित तिवारी एवम उनके साथियों ने कहा की इस वर्ष भी तहसील चौक में भव्य रावण की पुतला दहन करने की तैयारी किया जा रहा है। दिनों दिन लोगो की रुझान मोबाइल की ओर बड़ रहा है।इसलिए कार्यक्रम में लोगो की रुचि थोड़ी कम हो गया है।
बैठक में संतोष साहू , पवन कुमार दास, राजेंद्र टंडन, रामकुमार जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, राम विशाल डिक्सेना, विनोद जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, कमलेश भट्ट, दीपक यादव,शैलेंद्र यादव, आकाश यादव, बबलू यादव, अंकित यादव, विनय वैष्णव, उपाध्याय छोटू, श्याम बाई, कौशिक,बबलू ,दुर्गा समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।