अपहरण के आरोपी गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाईक जप्त कर एसपी वंदिता राणा ने किया पुरे प्रकरण का खुलासा
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। सरूण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ब, नारेहड़ा से रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रही एक पांच वर्षिय बालिका के अपहरण की वारदात का कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने रिकॉर्ड चार घण्टे में पर्दाफाश कर अपह्रत बालिका को दस्तयाब करने व अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। इस सम्बंध में जिला पुलिस एसपी वंदिता राणा ने सोमवार को प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर पुरे प्रकरण का खुलासा किया। एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक मोटरसाईकिल पर अज्ञात व्यक्ति बालिका को हसामपुर, पाटन की ओर ले जाते हुये दिखाई दिया। इस पर एएसपी नेमसिंह व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रवाना की गई। जगह-जगह जाँच करते हुये यह सामने आया कि अपहरण का आरोपी बाईक पर बालिका को नीमकाथाना के पाटन की ओर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। इस पर नीमकाथाना व सीकर में नाकाबन्दी करवाई गई। सभी टीमें सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुये पाटन पहुँची तो पुलिस थाना नीमकाथाना सदर के टोडा चौकी प्रभारी हैड कानि. हरिराम गुर्जर ने बताया कि बालिका व आरोपी को कालाकोटा ईलाके से ग्रामीणों के सहयोग से दस्तयाब किया गया है। इस पर पुलिस टीम रवाना होकर पुलिस चौकी टोडा पहुँची तो बालिका को दस्तयाब किया गया एवं अपहरण का आरोपी महावीर (28) पुत्र प्रभाताराम गुर्जर निवासी ग्राम नांगल लाखा, हरसौरा मौके पर मौजूद मिला। घटना की गहनतापूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुये उक्त युवक महावीर गुर्जर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाईक को जप्त कर लिया गया। एसपी राणा ने बताया कि गिरफ्तार युवक महावीर गुर्जर से सभी बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है। बालिका को दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार करने में टोडा चौकी प्रभारी हैड कानि. हरिराम गुर्जर व कानि. मुकेश की भी महत्वपूर्ण भुमिका रही। वहीं सरूण्ड एसएचओ मौहम्मद इमरान, कोटपूतली एसएचओ राजेश कुमार शर्मा, पनियाला एसएचओ मोहर सिंह मीणा समेत डीएसटी टीम की भी महत्वपूर्ण भुमिका रही। एसपी ने तत्काल कार्यवाही पर पुरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। प्रैस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिये परिजनों को विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। एसपी ने बताया कि मामले में चाईल्ड तस्करी व मानव तस्करी से जुड़े बिन्दुओं पर भी जाँच की जा रही है।
गलत मंशा के चलते अपहरण की वारदात कबुली प्रैस वार्ता में एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अभी तक हुई पुछताछ में आरोपी ने गलत मंशा के चलते बालिका का अपहरण करने की वारदात कबुली है। हालांकि पुलिस, मीडिया व ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ी वारदात होने से टल गई। इसी के चलते पुलिस का शिकंजा देख आरोपी टोडा दरिबा के पास बालिका को छोड़कर पहाड़ी पर भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार कर ही लिया। बालिका के पिता सरकारी अध्यापक है। उन्होंने बताया कि आरोपी से उनकी कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। वे उसे जानते तक नहीं है। हालांकि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। परन्तु वह नशा करने का आदि है। उसने वारदात के वक्त भी शराब पी रखी थी। लेकिन अपहरण की वारदात को उसने दुर्भावना के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने बालिका को अपहरण किये गये ईलाके से करीब 30 किमी दूर दस्तयाब किया। रविवार को छुट्टी होने के कारण बालिका के पिता भी घर ही थे, इस दौरान बच्ची अपने भाई के साथ बरामदे में खेल रही थी। दोपहर करीब 02.30 बजे बच्ची के भाई ने उसके नहीं दिखने पर अपनी मां को बताया। जिसके बाद पिता को जानकारी मिलने पर उसने आसपास तलाश की एवं घर के सामने घर की दुकानों पर सीसीटीवी फुटेज देखी तो एक बाईक सवार बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। टोडा पुलिस चौकी की नाकाबंदी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, इस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने नाम व पता पुछा तो आरोपी मासूम को मौके पर छोड़कर पहाड़ी की ओर फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर रात्रि करीब 08.30 बजे गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी ने बालिका को चॉकलेट का लालच देकर बाईक पर बैठाया बच्ची के पिता ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उसे चॉकलेट का लालच दिया था। बच्ची ने अपने पिता को बताया कि दोपहर को खेलते समय उसे वह आदमी चॉकलेट व टॉफी दिलाने के बहाने बाहर ले गया और कहा कि मैं तुम्हारे ताऊ जैसा हॅू, आओ तुम्हें चॉकलेट दिलाकर लाता हूँ। इतनी ही देर में वह उसे बाईक पर बैठाकर ले गया। बच्ची के सकुशल मिल जाने से पुलिस व परिजनों ने चैन की सांस ली है।