Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को टैबलेट वितरित

By News Desk Sep 10, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। कस्बे के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रागपुरा में मंगलवार को कक्षा 08 वीं, 10 वीं व 12 वीं में सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा ने विधार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन व कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए इसे समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। अध्यक्षता करते हुये एसडीएमसी सदस्य बजरंग लाल चौधरी ने तकनीक के महत्व व छात्रों की सफलता पर प्रकाश डाला। एसडीएमसी सचिव व स्कूल व्याख्याता मालाराम यादव ने कहा कि युवाओं को तकनीक और डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए टैबलेट का महत्वपूर्ण योगदान साबित हो सकता है।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट का सही उपयोग करने की सलाह दी। राज्य सरकार की नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजनान्तर्गत अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थी को टेबलेट वितरण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कक्षा 8 वीं कि छात्रा सानिया पुत्री इमरान खान व लक्ष्मी पुत्री सूरज मल राठी एवं कक्षा 10 में सुमित पुत्र बंशीधर मेहरा और कक्षा 12 में पूजा पुत्री घनश्याम सैनी ने टैबलेट प्राप्त कर खुशी व्यक्त की और इसे अपनी शिक्षा में सहायक मानते हुये कहा कि यह उपकरण उनके शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस मौके पर ग्रामीण सूरज मल राठी व बंशीधर मेहरा ने विद्यालय को एक – एक छत पंखा देने की घौषणा की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, मनोज यादव, घनश्याम सैनी, मुकेश यादव, रामावतार कुमावत, मुकेश कपूरिया, गोविन्द सिंह, सुनिल शर्मा, प्रकाश गुर्जर, महावीर शर्मा समेत छात्र – छात्राएं व अभिवावकगण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text