अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाईडर के बीच में तड़प रहे एक गौवंश की एलएसए गोविन्द भारद्वाज एवं मोहित शर्मा ने जान बचाई। इन्होंने गौवंश को वहां से खड़ा कर उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि गौवंश के पेट एवं पैरों पर खरोच आई है। जिसकी ड्रेसिंग की गई एवं गर्दन में बबूल के कांटे चुब गये थे, जिनको बड़ी मशक्कत कर निकाला गया। उपचार के बाद गौवंश की हालत में सुधार है।
पर तड़प रहे गौवंश की बचाई जानअतुल्य भारत चेतना राजेश कुमार हाडियापावटा। कस्बा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाईडर के बीच में तड़प रहे एक गौवंश की एलएसए गोविन्द भारद्वाज एवं मोहित शर्मा ने जान बचाई। इन्होंने गौवंश को वहां से खड़ा कर उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि गौवंश के पेट एवं पैरों पर खरोच आई है। जिसकी ड्रेसिंग की गई एवं गर्दन में बबूल के कांटे चुब गये थे, जिनको बड़ी मशक्कत कर निकाला गया। उपचार के बाद गौवंश की हालत में सुधार है।