अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बे के भौमिया जी महाराज की जौहड़ी स्थित भांकरी रोड़ भैरु बाबा मंदिर कल्याणपुरा में श्रीमाधोपुर कि डॉक्टर मीना स्वामी कि ओर से मंगलवार को मिश्री मावे का विशाल भण्डारा आयोजित हुआ। इस मौके पर राजेन्द्र राव धानोता एण्ड पार्टी द्वारा भौमिया व भैरु बाबा का भजनों से गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के भोग लगाकर सुख सम्रद्धि की कामना की। इस दौरान आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की और आसपास के लोगों व श्रद्वालुओं ने व्यवस्थाओं को सम्भाला।



कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर मीना स्वामी ने कहा कि भैरु बाबा और भौमिया जी महाराज दोनों ही भारतीय संस्कृति में पूजनीय हैं। भैरु बाबा भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं, जो काल भैरव के रूप में जाने जाते है और भौमिया जी महाराज एक लोक देवता है और उनकी पूजा करने से भूमि की उर्वरता और फसलों की सुरक्षा होती है। डॉ. मीना स्वामी ने भोग लगाकर आशिर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान भगत भागीरथ संडवाल समेत अन्य साधु संत व बडी संख्या में श्रद्वालु मौजुद थे।