अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. नवीन सूद ने सोमवार, दिनांक 09 सितंबर को अपना जन्मदिन के.एल. कपूर पार्क में पौधा लगाकर अपनी योगा टीम के साथ मनाया। इस मौके पर योगा क्लब के सदस्यों द्वारा पार्क में भारी मात्रा में फल, फूलों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर डॉ. नवीन सूद ने कहा कि हमें अपना जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ लोक भलाई के कार्य करके मनाने चाहिए। उन्होंने अपनी योगा टीम के सारे सदस्यों से पौधे लगवाते कहा कि पौधों की सांभ संभाल की जिम्मेवारी आपकी भी है। इस तरह उन्होंने लोगों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की भावना पैदा होती है। इस मौके पर योगा टीम व सैर करने आए सभी को केक वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ. पृथ्वी राज चाटले, प्रो. विजय कुमार सूद, डा. सुनल पसरीचा, कमल नैन, डा. विमल कंबोज, योग टीचर प्रवीण कंबोज, राजन सिंगला, अशोक बांसल, हैपी कालड़ा, पवन कुमार, दीपक कुमार, मोहित सूद, रोहित जिंदल, आनंद गिल, संजीव सूद, रमेश गाबा, मदान, विशाल सूद, सचिन वर्मा, रिशू सूद, काला, मैडम अंजू उपस्थित थे।
समाज सेवी डॉ. नवीन सूद ने पौधारोपण करके मनाया जन्मदिन
