Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव की बेला में बरेली पहुंचे झारखंड के गवर्नर

By News Desk Sep 9, 2024
Spread the love

नवाबगंज में किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार

नवाबगंज/बरेली। झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सन्तोष गंगवार जी का 08 सितंबर रविवार को प्रथम बार बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में आगमन हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण एवं जनता द्वारा आयोजित भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल का अपार स्नेह और सम्मान के साथ स्वाloगत किया गया।
शहर के क़स्बा नवाबगंज क्षेत्र रिछोला मंडी स्थल में संतोष गंगवार को झारखंड के महामहिम राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के बाद नवाबगंज आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विधायक डॉक्टर एमपी आर्य गंगवार, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर आशुतोष गंगवार, रवि शंकर, नरेंद्र सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने महामहिम संतोष गंगवार जी का जोरदार स्वागत किया। बरेली वासियों के लिए यह गौरव की बात है कि संतोष गंगवार जी आठ बार बरेली के सांसद रहे और कई बार केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे, अब उन्हें झारखंड के महामहिम राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। संतोष गंगवार झारखंड के महामहिम राज्यपाल बनने से पहले बरेली से आठ बार सांसद रहे है। उनकी हर गली और यहां के रहने वाले परिचित है। वह बरेली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वह आम व्यक्ति की तरह ही शिरकत करते है। यही वजह है कि महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार क्षेत्र के लोग विशेष लगाव रखते है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text