अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराडकर
छिंदवाड़ा। जिले में नारी उत्थान समिति द्वारा एमएलबी स्कूल कन्याशाला में मलेरिया डेंगू बचाव हेतु प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कम से कम 488 छात्रों ने भाग लिया और मलेरिया डेंगू से बचाव की प्राथमिक दवाई उन्हें दी गई। होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, आयुष विभाग की पूरी टीम द्वारा एमएलबी स्कूल के बालिकाओं को मलेरिया डेंगू की दवाई मुफ़्त में पिलाई गई। समिति अध्यक्ष सोनम अहेरवार ने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में बालिकाओं ने डेंगू मलेरिया के बचाव हेतु प्राथमिक दवाई का सेवन किया, होम्योपैथिक चिकित्सा का दावा है कि इससे 95% तक मलेरिया और डेंगू के रोग से बचा जा सकता है


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य अलका श्रीवास्तव, डॉ नितिन टेकरे, डॉक्टर कविता मसराम, डॉ रश्मि रसेला डॉक्टर शिप्रा गुप्ता, भूपेंद्र पटले, धीरेंद्र तिवारी , श्रद्धा राजपूत, लाल सिंह मालवी डॉक्टर मीरा पराड़कर एवं अनीता तिवारी, दीपमाला नाथ , रेखा,चौरे, सुमन डेहरिया, रामदुलारी मरकाम, राहुल भलावी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक अखिलेश जैन जी , सहित कई गणमान्य सदस्य वहां पर उपस्थित थे कार्यक्रम में लगभग 466 बालिकाओं निशुल्क दवाई का सेवन किया और 645 बालिकाओं को सलाह एवं परामर्श दिया गया बालिकाओं ने इस शिविर का भरपूर लाभ लिया नारी उत्थान समिति के अध्यक्ष सोनम अहिरवार, दुर्गा पिपले, शीतल बोनिया, कुमारी रितु, आशा गोस्वामी, कुमारी मुस्कान , सलोनी, बंदना, पारुलयादव, आदि सदस्यों ने होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक आयुष विभाग एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनम अहिरवार ने किया और कार्यक्रम का संचालन दुर्गा पिपले ने किया।