मोनू यादव, आजम खां, सईद खां को महा सचिव का मिला पदभार
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। आम आदमी पार्टी बहराइच द्वारा एक समीक्षा बैठक राधा कृष्णा पैलेस बहराइच के सभागार में की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता बौद्ध प्रान्त प्रवक्ता व जिला प्रभारी इसमा ज़हीर ने की। मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल, बुके, भेंटकर, पटका, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। समीक्षा बैठक में जिसमे जिला प्रभारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी विस्तार की रणनीति बनाई। आज की बैठक में जिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए अनुज पाठक को जिला अध्यक्ष एवं मोनू यादव, आजम खां, मो सईद खां को जिला महासचिव, उपाध्यक्ष मो मुजम्मिल, फिरोज हैदर, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह को पद भार दिया गया। जिले के सभी विधान सभा अध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में विस्तार के लिए निर्देशित किया। बैठक में कम संख्या बल से नाराज दिखीं। अपने वक्तव्य में जिला प्रभारी इसमा ज़हीर ने कहा अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अपने घरों पर पार्टी का झण्डा और मुख्य द्वार पर पार्टी का बैनर, पोस्टर आदि लगाएं। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने मोहल्ले, क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वाथ्य, जल निकास, स्कूल, सड़क की समस्याओं को उठाना है । मोहल्ले के लोगों के इस तरह के कार्यों में सहयोग करें। उनकी जरूरत पर उनके साथ खड़े रहें। हमें समाज को समय देना है तब आपकी पहचान एक कार्य सेवक रूप में होगी लोग आपका दरवाजा सहयोग के लिए खटखटाएंगे। हम सबको अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार से लड़ना है। बौद्ध प्रान्त प्रभारी रजत चौरसिया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी मांगी। बैठक में एक दर्जन से अधिक लोगों को पटका, माला पहनाकर आम आदमी पार्टी का सदस्य भी बनाया गया।
इस समीक्षा बैठक में जिला मीडिया प्रभारी बहराइच प्रदीप सिंह, फिरोज हैदर, मो मुजम्मिल , संतोष रस्तोगी, फिरोज हैदर, सईद खां, आजम खां, मुजम्मिल , तलत परवीन, अंकित मिश्रा, बुद्धिराम पटेल, रूपईडीहा से नगर अध्यक्ष एडवोकेट रिजवान मलिक,उपाध्यक्ष डा अब्दुल सत्तार खां,महासचिव भीष्म त्रिपाठी, अमित निषाद, सभासद जान मोहम्मद, शाद मोहम्मद, प्रमोद सिंह, कैसरगंज से सिपाही लाल,रमेश यादव,बलहा से प्रदीप सिंह,प्रदीप एडवोकेट सहित दर्जनों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।