अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। बात 20 साल पहले की है, शाम के बाद इसी सड़क पर आना जाना बंद हो जाता था। कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि बरसों के बाद इस सड़क की तस्वीर ही नहीं, लोग भी सुरक्षित माहौल में आना जाना कर सकेंगे। हम बात कर रहे हैं, बरेली जनपद के बीसलपुर रोड पर नवदिया झादा के आस पास की। यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सेना की चांदमारी हुआ करती थी। जिसे लोग बारापत्थर भी कहते थे। गांव के कई लोगों को बदमाशों ने लूट लिया था। तब सड़क के दोनो ओर बड़ी झाड़ियां भी थीं। अब सड़क का वक्त ऐसा बदला कि बरेली विकास प्राधिकरण ने इसे शहर जैसा चमका दिया। बड़ा बाईपास के पास नवदिया झादा से लेकर रोहिलखंड पुलिस चौकी तक सड़क एकदम चमक गई है। सिंगल रोड अब फोरलेन हो गई। इस तरह का बदलाव देख लगता है कि बरेली में विकास हुआ है। देर शाम मैं इस सड़क से गुजरा तो एकाएक मन में खयाल आ गया कि इस सड़क के बारे में कुछ लिखा जाए ताकि लोग भी सड़क की पुरानी तस्वीर को समझ सकें।