Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

मैं शत् बार नमन करता हूं इन विकास के नारों को

By News Desk Sep 9, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना

मैं शत् बार नमन करता हूं
इन विकास के नारों को ।
अच्छे दिन की गारंटी देते
टीवी अखबारो को ।
चौबिस घण्टे श्रम करता है
दिल्ली का सिंहासन जब ।
तब ऐसा जीवन मिल पाता है
निर्धन परिवारों को ।
बिना दवाई के
जालिम बीमारी है ‘
आमदनी से ज्यादा
कर्जे दारी है ।
मेहनत करके बचपन
रोटी जोड़ रहा है।
बीमारी से पचपन
सांसे तोड़ रहा है।
खुशहाली है दर्ज
फाइलों मे लेकिन ।
निर्धन के घर मे
फैली लाचारी है ।
गारन्टी गारन्टी रटती
शर्म नही सरकारों को ।
चौबिस घन्टे श्रम करता है ‘
दिल्ली का सिहांसन जब ।
तब ऐसा जीवन मिल पाता है ‘
निर्धन परिवारों को ।

रोज सवेरे जिजीविषा
जग जाती है।
और शाम को आशाएं
मिट जाती हैं ।
जीना – मरना मरना -जीना
जीवन की परिभाषा है।
सपने वपने सब बेकार की बातें हैं
बस मिट जाए भूंख यही
अभिलाषा है ।
पाते हैं दुत्कार
ठोकते पर सलाम दरवारों को ।
मै सतवार नमन करता हूं
इन विकास के नारों को ।
अच्छे दिनकी गारन्टी देते ,
टीवी अखबारों को ।
चौबिस घण्टे श्रम करता है ‘
दिल्ली का सिहांसन जब ।
तब ऐसा जीवन मिल पाता है
निर्धन परिवारों को।

कई सांसद मोल खरीदे ‘
कई विधायक तोडें हैं ।
करी शत्रुओं से गलबहियां ।
कई दलों को जोडें हैं ।
और उठाया है रेहन पर ‘
कई बड़े अखबारों को ।
चौबिस घन्टे श्रम करता है ‘
दिल्ली का सिहासन जब ‘
तब ऐसा जीवन मिल पाता है
निर्धन परिवारों को ।

-महेश मिश्र (मानव )
शिक्षक एवं साहित्यकार
जनपद- श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश)

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text