सक्रियता/प्रभावित क्षेत्रों की जारी है निगरानी
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच ने बताया कि 06 सितम्बर 2024 की रात्रि में हिंसक भेड़िया द्वारा किसी प्रकार की कोई भी घटना कारित नहीं की गई है। डीएफओ ने बताया कि हिंसक भेड़िया की सक्रियता/प्रभावित क्षेत्र को उच्च स्तर से 03 सेक्टरों में बॉटकर प्रत्येक सेक्टर के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किये गये हैं तथा प्रभाग स्तर पर कमांड सेंटर भी क्रियाशील है। सेक्टर प्रभारियों द्वारा 24 घंटे प्रभावित क्षेत्र को निगरानी में रखा जा रहा है तथा हिंसक भेड़िया के रेस्क्यू की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा भी हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर निगरानी की जा रही है तथा जन जागरूकता के तहत प्रभावित क्षेत्रों के समस्त ग्रामवासियों को रात्रि में अपने घरों के अन्दर दरवाजा बन्द करके सुरक्षित सोने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। प्रभाग स्तर पर क्रियाशील कमांड सेंटर द्वारा हिंसक भेड़िया प्रभावित क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं को संकलित करते हुए वरिष्ठ अधिकारीगणों को प्रेषित किया जा रहा है एवं उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों को सेक्टर प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल हुए लोगों के खातों में भेजी गई सहायता राशि
जिलाधिकारी मोनिका रानी के बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक वन्यजीवों के कारण घायल हुए 10 व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से घायलों अथवा उनके विधिक वारिसों के बैंक खातों में प्रति घायल रू. 5,400=00 की दर से कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।
डीएम ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसैयाचूरामणि नि. मखाना पत्नी महादेव व सोनम पुत्री मो. हनीफ, टेपरा नि. पूनम पुत्र रामू, मैकूपुरवा नि. कुन्नू पुत्र रंगीलाल, रेहुवामंसूर नि. पारस पुत्र सकटू, चंदपइया नि. शमा पुत्री अकबाल, छत्तरपुर नि. वंश पुत्र सतीश कुमार पाठक, जंगलपुरवा नि. मान्सी पुत्री विनोद कुमार, औराही नि. भोगी देवी पत्नी बृजलाल व नथुवापुर नि. फकीरे पुत्र शिव प्रसाद के खातों अथवा उनके विधिक वारिसों के खातों में कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।